Breaking Newsबिहारवैशाली
Vaishali News: शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर प्रशासन सख्त,हूई वाहन चेकिंग।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार।
हाजीपुर वैशाली: शांतिपूर्ण विधानसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर देसरी थाना क्षेत्र के बभनी मठ के निकट पुलिस ने संघन वाहन चेकिंग अभियान चला रही है।नगर थाना एस आई चद्रभूषण के नेतृत्व मे चल रहे इस वाहन चेकिंग अभियान के दौरान दोपहिया वाहनो से लेकर चार पहिया वाहनो तक की जांच की जा रही है।जांच के दौरान वाहनो की डिक्की व कागजातो की भी जांच की जा रही है।
आदर्श आचार संहिता के सख्ती से पालन कराने को लेकर किए जा रहे ।इस जाःच अभियान से वाहन चालक भी सावधानी एवं नियम से यातायात नियमो के पालन भी कर रहे है।जाःच के दौरान प्रमोद कुमार सिह एस्एसटी एवं रघुवीर कुमार एफ्एसजी मौजूद थे।