Breaking Newsबिहारवैशाली
Vaishali News: ट्रक के चक्के से कुचलने से एस एच90पर एक वयक्ति बुरी तरह घायल पीएमसीएच पटना रेफर।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
मशरक(सारण)मशरक-महम्मदपुर एस एच90पर बंगरा काली स्थान के पास एक ट्रक के चपेट मे आने जाने से एक वयक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसे मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मे भर्ती कराया जहां इलाज चल रहा है।घटना के समय पर पंहुँच भावी मुखिया प्रत्याशी रंजन कुमार सिह ने आनन फानन मे मशरक पीएचसी पंहुचाया जहां उनकी इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है।
वही ग्रामीणों ने ट्रक चालक को पकड़ उसकी पिटाई कर दी।घटना के बाद लोगो ने मौके पर हो हंगामा कर आवागवन बाधित कर दिया था।घायल वयक्ति की पहचान बलिस्टर राय,पिता स्वग्रीय फुलेना राय50वर्षीय। ग्राम बंगरा तकध टोला के निवासी है।चालक को ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया गया।