Vaishali News: सड़क किनारे महिला का शव बरामद, पुलिस ने भेजा पोस्टमार्टम मे

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
मशरक(सारण)मशरक थाना पुलिस ने रविवार को गल्ला मंडी से एक अज्ञात विवाहिता महिंला के शव को बरामद किया।जिसे पीएचसी मशरक मे लाया गया जहां उसे मृत पाया गया।जांच पड़ताल के बाद शव की पहचान मशरक ब्रहम स्थान निवासी अजय राय कु 20वर्षीय पत्नी आरतघ देवी के रूप मे हू्ई।मामले मे मौके पर पंहुचे परिजनों के द्बारा पहचान की गई।वही मामले मे गांव वालो ने बताया कि मृयक विवाहिता की शादी प्रेम प्रसंग मे हू्ई है।जहां बराबर पारिवारिक विवाद मे खटपट होती रहती थीजिसमे दर्जनों बार पंचायती भी हू्ई है।उसका मायका मशरक रेलवे स्टेशन के उस पार नोनिया टोली गांव मे है।मामले मे थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया।साथ ही विवाहिता के पति को गिरफ्तार कर लिया और मामले कु जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।वही विवाहिता के शव पर को ई जख्म के निशाना नही पाये गये पर मामले मे सबकी निगाहें पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी हू्ई है।वैसे मखमले मे समाचार लिखे जाने तक पुलिस जांच पड़ताल कर रही है मामले मे प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया की जा रही है।
शव का फोटो