Vaishali News: लालगंज नगर पंचायत प्रतिनिधि टीम के टीम कप पर कब्जा जमाया

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार हाजीपुर वैशाली।लालगंज-2021 स्वच्छता अभियान क तहत लालगंज नगर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने मे सहयोग करने के उद्देश्य से जीए हाईस्कूल फील्ड मे गुरूवार को प्रखंड पदाधिकारी टीम और नगर पंचायत प्रतिनिधि टीम के बीच फाईनल मैच खेला गया।प्रखंड पदाधिकारी टीम के कैप्टन राधा रमन मुरारी ने टाँस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।पहले बल्लेबाजी करते हूए प्रखंड पदाधिकारी की टीम ने 16 ओवर मे नौ विकेट के नूकसान पर132रन बनाए।जिसके जबाब मे नगर प्रतिनिधि की टीम ने आक्रामक बल्लेबाज करते महज12ओ्र2गेंद मे ही इस लक्ष्य को साधते हूए 135 रन बनाकर जीत दर्ज करते हूए कप पर कब्जा जमा लिया।

फाईनल मैच का मैन का मैन आँफ द मैच रहे आमिर खान।वही टूर्नामेंट के वेस्ट खिलाड़ी सुजीत कुमार यादव, को मैश आँफ द सीरीज का खिताब मिला।इस मौके पर उपस्थित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी विजयशील गौतम, नगर अध्यक्ष मोनी कुमारी, धगृ अध्यक्ष पति श्याम कुमार, वार्ड पार्षद नरेन्द्र शर्मा, अशैक चौधरी, मो. नशुरूला, सामाजिक कार्यकर्त्ता.नन्न खान,कमल साह,इत्यादि।



