Breaking Newsबिहार
Vaishali News: बिना सेफ्टी के बिजली मिस्त्री पोल पर चढकर बिजली के वायर को मरम्मत कर रहा था।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।हाजीपुर जंदाहा एन एच322स्थित बिदुपुर स्टेशन बाजार के अक्षैवट चौक के पास बिजली ट्रासफार्मर पर बिजली मिस्त्री बिना सेफ्टी बेल्ट के बिजली के खम्भे पर बैठकर बिजली का वायर को मरम्मत करते देखा गया।जबकि बिजली विभाग का या सरकार का कहना है कि कोई भी बिजली मिस्त्री सेफ्टी बेल्ट लगाकर ही बिजली के पोल पर चढे बिना सेफ्टी के चढना कानून न अपराध है लेकिन आज बिजली मिस्त्री ने इस कानून को खूलेआम धज्जियां उड़ाते देखा गया।बिजली मिस्त्री अपनी मौत को ताक पर रखकर बिजली का वायर को मरम्मत कर रहा था।प्रशासन भी देखने के बाद उसे मना नहु किया।