मशरक(सारण)मशरक थाना के डुमरसन फरदहिया फुटानी गंज रोड मे सिलाई करने वाले दर्जी के गुमटी के पीछे छुपाकर रखें अंग्रेजी शराब के संघ दर्जी को पुलिस ने गिरफ्तार किया गिरफ्तार कारोबारी सिसई ग्राम निवासी मनान मियां हैं ।इसी दौरान पुलिस को देख मोटरसाइकिल सवार मोटरसाइकिल छोड भाग निकले बाइक के डिक्की की जांच करने पर फ्रुटी के डिब्बे मे 19पीस शराब मोटरसाइकिल सहित जप्त किया गया उक्त छापेमारी थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा के निर्देश पर स अ नि अजय कुमार सिंह ने गश्ती दल के साथ किया ।पुलिस ने बाइक के अज्ञात चालक एवं गिरफ्तार मनान मियां पर प्राथमिक दर्ज कर जेल भेजा ।