Vaishali News: अनियंत्रित ट्रक ने मोटरसाईकिल सवार को मारा टक्कर, दो घायल

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
मशरक(सारण)मशरक एस एच-90पर मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर रेलवे ओवरब्रिज के पास विवाहिता पुत्री को मायके से ससुराल पहुचाने जा रहे पिता की मोटरसाईकिल मे सामने से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी जिसमे मोटरसाईकिल सवार पिता और विवाहिता पुत्री घायल हो ग्ए।मौके पर स्थानीय लोगो ने इलाज के लिए पीएचसी मशरक मे भर्ती कराया जहां उनकी पहचान पटेरही गांव निवासी स्व उमा शंकर सिह के 60वर्षीय पुत्र राम नारायण सिह और गोपालगंज जिले के बैकंठपुर थाना क्षेत्र के मुजा उसरी गांव निवासी सोनू सिह की 26 वर्षीय पुत्री रितू देवी के रूप मे हू्ई।मामले मे घायलो ने बताया कि वे मोटरसाईकिल से सारण जिला के पटेरही से गोपालगंज जिले के बैकंठपुर थाना क्षेत्र के मुजा उसरी गांव विवाहिता बेटी को मोटरसाईकिल से पहुचाने जा रहे थे।कि मशरक के चैनपुर गांव मे ट्रक ने टक्कर मार दी।मामले मे मौके पर पहुंचे थाना पुलिस ने ट्रक और मोटरसाईकिल को अपने कब्जे मे ले लिया और मामले मे जांच पड़ताल शुरू कर दिया।