Vaishali Hajipur : भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई

राजेन्द्र कुमार सिह हाजीपुर वैशाली। राजापाकर मंडल कार्य कार्यसमिति की बैठक राजापाकर बाजार स्थित सामुदायिक भवन के परिसर में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष पप्पू कुमार ने किया तथा संचालन पूर्व मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार ने किया ।बैठक मे सोशल डिस्टेंस कि पालन किया गया।
उपस्थित भाजपा कार्यकर्ता ओ को बैठक मे बचे हूऐ बुथ कमेटी का शीघ्र गठन करने,एवं आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी पर चर्चा किया गया।कार्यकताओ को केन्द्र सरकार के विभिन्न अविकारी लाभकारी योजनाओं से आम जनता को अवगत कराने की बात कही गई।
प्रखंड कार्यकारण का विस्तार करते हूऐ भाजपा अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष राजापाकर बाजार निवासी राकेश गुप्ता का सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया।मौके पर उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं मे जालंधर राम,सुबोध कुमार, प्रिस कुमार, बबलू गुप्ता, हरिवंश कुमार मिश्रा, सानू झा नितेश कुमार, सुजीत ठाकुर, रवि कुमार, मंजेस कुमार, अनिल ठाकुर, सुजीत कुमार सहित लोग उपस्थित हूए।धन्यवाद ज्ञापन मंडल महामंत्री सुबोध कुमार द्बारा किया गया।