Breaking Newsबिहार

Vaishali : सड़क पर जलजमाव के कारण आम जनता को रेलवे स्टेशन जाने में कठिनाई

राजेन्द्र कुमार सिह हाजीपुर वैशाली। बराँटी ओपी क्षेत्र के बिदुपुर स्टेशन बाजार मे सड़क पर जलजमाव के कारण राहगीरों को आने जाने मे कठिनाईयां हो रहा है।सड़क के दोनो ओर जलजमाव से बाजार मे नारकीय स्थिति जैसा बना हुआ है।

ग्रामीण कार्य विभाग द्बारा सड़क बना जा रही है।सड़क के किनारे नाला बना परन्तु कुछ ही दिनो मे नाला धवस्त हो गया।जिसके कारण सड़क के दोनो साईड पानी जम जाता है।जिससे राहगीरों को विदुपुर स्टेशन पर जाने मे भारी दिक्कतें महशूस होता है।उस बाजार बराँबर कोई न कोई प्रतिनिधि आते रहते है लेकिन उस सड़क के स्थिति के बारे मे कोई नही सोचता है।बारिश के मौशम मे और ज्यादा कठिनाई लोगो को होने लगता है।जब चुनाव का वक्त आता है तो प्रतिनिधि लोग जर्जर सड़क के बनबाने का वादा तो करते है लेकिन जीत कर जाने के बाद अनेकों वादे भूल जाते है।भोली भाली जनता उस लुभावन वादा पर तो अपना वोट दे देते है लेकिन जनता का वादा भूल जाते है।यही प्रजा तंत्र का नियम है।

 

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स