Vaishali : बहु ने घर में फाँसी लगाकर किया आत्महत्या

राजेन्द्र कुमार सिह । सोनपुर थाना क्षेत्र के भरपुरा पंचायत के चौसिया मे एक नव विवाहित महिला ने अपने ससुराल मे घर मे फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
मृतक मनीषा कुमारी उम्र 20 वर्ष पति गुड्ड कुमार घर चौसिया थाना सोनपुर के निवासी है।वही मृतक के परिवार वालो ने सोनपुर थाने व मृतक के मायके इस घटना की जानकारी दी।मृतक का मायके वैशाली जिले के राजापाकर मे है।इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पंहुच कर लाश को कब्जे मे लेते हूऐ मामले कि छानबीन शुरू कर दी। वही पुलिस के द्बारा लाश को छपरा मे पोस्टमार्टम कराया गया। ग्रामीणो ने बताया कि गुडु की नये नवेली दुल्हन किस लिए आत्महत्या की है ।यह पता नही है लेकिन गुडु के घर मे सभी लोग शांति से रह रहे थे।लेकिन ऐसी क्या बात हूँई कि अचानक वह आत्महत्या करने को मजबूर हो गई।
मृतक के पति टेम्पू चालक है और वह अपने शादी के एक वसंत भी पूरा नही कर सका।घटना की खबर पर ग्राम वासी मर्महत है तथा हर कोई कह रहा है कि घर मे कभी मृतक के साथ विवाद नही हूँई है।वही थानाध्यक्ष अकील अहमद ने बताया कि मामले का अनुसंधान जारी है दोषी के विरूद्ध करवाई की जाएगी।