Breaking Newsबिहार

Vaishali : पशु पालको के बीच बांटा गया बोनस की राशि व बाल्टी

राजेन्द्र कुमार सिह हाजीपुर वैशाली। राजापाकर-दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति राजापाकर बेरूआ के परिसर मे बोनस वितरण समारोह का आयोजन किया गया,मौके पर183किसानों के बीच बोनस का वितरण किया गया।समिति मे प्रथम स्थान प्राप्त संगीता देवी को 1606 रू एवं बाल्टी दिए ग्ए।

Vaishali News : Vaishali: Bonus amount and bucket distributed among cattle farmers

वही दूसरे स्थान प्राप्त विश्वनाथ सिह को 1397 रू एवं तीसरै स्थान प्राप्त कमलेश्वर सिह को 1313 रू एवं बाल्टी दिया गया।बाकी बचे 115 लोगो के बीच बाल्टी एवं 68 पशुपालको के बीच बाल्टी एवं 68 पशुपालको के बीच गिलास एवं बोशस का वितरण किया गया।कुल समिति द्बारा वर्ष 2018,19 का 112268,32 लाख रूपये का बोनस वितरण किया गया।

समिति के सचिव दिनेश कुमार राय ने बताया. कि समिति का यह चौथा बोनस वितरण समारोह था।सभी पशुपालको के बीच बोनस एवं बाल्टी का वितरण पथ पर्यवेक्षक राज किशोर पाठक,समिति के अध्यक्ष ललित सिह,सचिव दिनेश कुमार राय द्बारा किया गया।

मौके पर उपस्थित पशुपालको मे सगीता देवी,अंजू देवी, सोधपरी देवी,सुनीता देवी,रामबलघ सिह,सुधीर कुमार, शिवसागर पांडे सहित अनेक किसान शामिल है ।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स