Breaking Newsबिहार

वैशाली: बरियारपुर पंचायत में आयोजित राजस्व महाअभियान शिविर, किसानों की भारी भीड़

गौसपुर बरियारपुर सामुदायिक भवन में 71 लोगों ने भरे परपत्र, जमाबंदी सुधार, नामांतरण और बटवारे के आवेदन हुए प्राप्त

संवाददाता: राजेन्द्र कुमार | राजापाकर बरियारपुर/वैशाली

वैशाली जिले के राजापाकर प्रखंड के गौसपुर बरियारपुर पंचायत स्थित सामुदायिक भवन में मंगलवार को राजस्व महाअभियान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में अंचलाधिकारी गौरव कुमार, राजस्व पदाधिकारी जुली कुमारी, शिविर प्रभारी अमित कुमार रंजन सहित अंचल कार्यालय के सभी ऑपरेटरों ने भाग लिया।

शिविर के दौरान पंचायत के सभी वार्डों में परपत्र वितरण के बाद कुल 71 लोगों ने विभिन्न आवेदन जमा किए। इनमें जमाबंदी सुधार, बटवारा और नामांतरण से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए आवेदन शामिल थे।

शिविर का औचक निरीक्षण महुआ की डीसीएलआर खुशबू पटेल ने किया। उन्होंने उपस्थित लोगों को राजस्व महाअभियान के तहत चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी। शिविर में डिजिटलकृत जमाबंदियों की त्रुटियों को ठीक करने, ऑफलाइन जमाबंदियों को ऑनलाइन करने, विरासत और बटवारे के नामांतरण जैसी सेवाएं प्रदान की गईं।

पटेल ने किसानों से कहा कि यदि कोई भूमि का बंटवारा करना चाहता है, तो वह आपसी सहमति से आवेदन कर सकता है। बहनों के मामले में उनका शपथ पत्र जरूरी होगा, जिसमें वे जमीन लेने से इंकार करेंगी, ताकि भाइयों के नाम पर बंटवारा दर्ज हो सके।

शिविर में किसानों की भारी भीड़ देखी गई, जिससे ग्रामीणों की राजस्व संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता स्पष्ट दिखाई दी।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स