संवाददाता-राजेंद्र कुमार
मशरक(सारण)मशरक के देवरिया मध्य विद्दालय पर बहरौली पंचायत के सभी मध्य विद्दालय शिक्षकों की बैठक मुखिया अजीत सिह की अध्यक्षता मे बुद्धवार को हूई।बैठक मे सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पंचायत के स्कूलों मे सरकार के दिशा निर्देश के बाद स्कूल खूलने पर बेहतर शैक्षणिक माहौल का निर्माण अविभावकों के सहयोग से किया जाए।साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के मेधावी छात्र छात्राओं की सूची सभी स्कूल से प्राप्त कर गणतंत्र दिवस के बाद फरवरी के पहले सप्ताह मे सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया जाएगा।पंचायत के वैसे छात्र छात्राओं बोर्ड एवं इंटर की परीक्षा मे इस वर्ष बेहतर रिजल्ट लाया है।अन्य कक्षाओं के टाँपर के साथ साथ खेल,संगीत, कोरोनोकाल मे बेहतर सामाजिक का र्य करने वाले भी सम्मानित किए जाएंगे।शिक्षकमोहन साह,रामाशंकर सहनी,प्रभात कुमार,(प्रधानध्यापक)प्रेम शिला,मेराज अहमद,आदित्य प़ाडे,वीना कुमारी,दिनेश कुमार,नीलम साहु,अभय पाऔडे,श्याम बाबू कुमार,ज्ञान चौद माझी,सहित अन्य शामिल हूए।