Breaking Newsबिहारवैशाली

Vaihali News: महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिमा कुमारी का राजापाकर मे कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत।

संवाददाता राजेन्द्र कुमार

हाजीपुर वैशाली: राजापाकर8अक्टूबर।प्रत्याशी की घोषणा के बाद पहली बार राजापाकर पंहूचे कांग्रेस प्रत्याशी प्रमिला कुमारी राजापाकर विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के कांग्रेस उम्मीदवार प्रतिमा कुमारी का युवा राजद कार्यालय कुशवाहा चौक के परिसर मे महागठबंधन के राजद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने फचल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।मौके पर प्रत्याशी प्रतिमा कुमारी ने कहा कि देश 15सालो से क्षेत्र मे आकृ लोगो से कुशल क्षेम पुछने का कार्य कर रही थी।

Vaihali News: Congress candidate Pratima Kumari of Mahagathbandhan was given a grand welcome by the workers in Rajapakar.

आज उन्हें राजापाकर विधानसभा क्षेत्र के जनता से आशीर्वाद लेने का मौका मिला है।उनके विश्वास पर खड़ा उतरने का प्रयास करंगी।मौके पर दर्जनों राजद कांग्रेस के कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित हूऐ।उपस्थित लोगो मे विपिन कुमार सिह,विकास कुमार,कैलाश रात्रसंजीव कुमार कुशवाहा, ब्रजेश मोहन,पहलाद याद्,आमोद सहनी,नरेश कुमार,शिवजी रायसीमा कुमारी,गणेश राम बसकीत राय सहित अनेक लोग.शामिल है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स