Breaking Newsआगराई-पेपरउतरप्रदेश

वैचारिक जागरण मिशन ट्रस्ट ने बंदियों को प्रोत्साहन के लिये किया सम्मानित

सलाखों के पीछे उभरी शिक्षा की काबलियत

आगरा ब्यूरो की रिपोर्ट

आगरा। केंद्रीय कारागार में आपराधिक वारदातों में सजायाफ्ता कैदियों को जब शिक्षा में प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त हुआ तो उन्होंने उसे बखूबी से प्रदर्शित किया। इस वर्ष की यूपी बोर्ड द्वारा आयोजित हाई स्कूल बोर्ड की परीक्षाओं में 12 कैदियों ने सफलता प्राप्त की। जिनमे से तीन कैदीयों ने प्रथम श्रेणी में परिक्षा उत्तीर्ण की है।

Vaidyakar Jagran Mission Trust honored the prisoners for their encouragement

इन कैदियों को बुधवार को वैचारिक जागरण मिशन ट्रस्ट द्वारा बंदियों को मैडल ,प्रोत्साहन पत्र, रजिस्टर, पैन देकर सम्मानित करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने का प्रयास किया गया। वैचारिक जागरण मिशन ट्रस्ट की संस्थापक अध्यक्ष प्रतिभा जिंदल ने बताया कि यूपी बोर्ड की परीक्षा में पास यह कैदी अभिषेक बच्चन की फिल्म दसवीं से प्रेरित हुए और उन्होंने परीक्षा देने का निर्णय लिया।

Vaidyakar Jagran Mission Trust honored the prisoners for their encouragement

जिसमें सीनियर सुपरिटेंडेंट श्री वीके सिंह ने इन विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया, जिससे उनकी परीक्षा, क्षमता व शिक्षा के प्रति लगाव उभर कर आया। श्रीमती जिंदल ने कहा कि व्यक्ति विषम परिस्थितियों में भी आगे बढ सकता है बस उसमें जज्बा होना चाहिये, तो वह अवश्य सफलता की ऊंचाई तक पहुंच सकता है।

केंद्रीय कारागार में अभी शिक्षा और लघु उद्योगों को बढाने व जीने की कला के लिये अभी और अधिक प्रयास करना जरूरी है।

Vaidyakar Jagran Mission Trust honored the prisoners for their encouragement

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर के प्रमुख समाज सेवी वीरेन्द्र अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आरम्भ किया । कार्यक्रम अध्यक्ष उपभोक्ता फोरम के मजिस्ट्रेट व आध्यात्मिक आचार्य मुकेश शर्मा ने बंदियो को आध्यात्म की ओर ध्यान केन्द्रित किया।व कहा कि ज्ञान लेने की कोई उम्र नही होती विशिष्ट अतिथि अग्रवाल महासभा के मार्गदर्शक मुकेश अग्रवाल नेचुरल ने बंदियो को आगे भी पढने के लिए प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर ट्रस्ट की सचिव दीपिका अग्रवाल,कोषाध्यक्ष अनीता मित्तल,वरिष्ठ उपाध्यक्ष खुश्बु अग्रवाल,उपाध्यक्ष डा.अनुभा उपाध्याय, प्रतिभा तोमर, आदि भी उपस्थित रही।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स