Vaiahali News: कार्तिक पूर्णिमा पर लाखो लोगो ने लगाई गंगा नदी मे डुबकी

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
सोनपुर।सोनपुर-कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर यहां गंडक गंगा के संगम पर हजारों लोगो ने डुबकी लगाई।हालांकि संक्रमण को लेकर इस वर्ष श्रद्धालुओं की काफी कम भीड़ उमडी।अहले सुबह से ही यहां के नारायणी व गंगा नदी के पावन तट पर श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाकर बाबा हरिहरनाथ मंदिर सहित विभिन्न मठ मंदिरों मे जलाभिषेक कर पूजा अर्चना करते हूए स्वयं एवं परिवार के लिए मोक्ष की कामना की।हरिहर क्षेत्र के नाम से मशहूर सोनपुर मेले इस वर्ष करोना संक्रमण को लेकर नही लगा है।यहां रविवार से ही स्नान करने वालो की भीड़ घाटो पर जुटने लगी थी।सोमवार को सुबह से ही स्नान शुरू हो गया जो दोपहर बाद तक जारी रहा।दूर दराज के लोग पहले से ही डेरा जमाए हूए थे।और आसपास के लोग रविवार को विभिन्न सवारियों से पहुंचते रहे।कालीघाट, पहलेजा घाट, के अलावे जिले के विभिन्न घाटो पर भी कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर हजारों की संख्या मे श्रद्धालुओं ने गंगा मे डुबकी लगाई।वही स्थानीय प्रशासन ने पूरी तरह से स्नान र्थियो को किसी तरह की समस्या उत्पन्न न हो इसके लेकर पर्याप्त मात्रा मे पुलिस बल मौजूद रहे।वही कोरोना काल मे हो रहे गंगा स्नान मे सभी स्नान र्थियो को मास्क लगा कर ही हरिहरनाथ मंदिर मे पूजा अर्चना किया।