Uttar Pradesh : दिबियापुर के वीर जवान श्री राम सिंह पाल का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

महेंद्र बाबू : आतंकियों से लोहा लेते शहीद हुए जवान को हजारों लोगों ने अंतिम विदाई दी।
देश के लिए लड़ते हुए जम्मू की सरहद पर शहिद हुए दिबियापुर के गॉव अजमतपुर के सेना में जाबाज, बहादुर वीर जवान श्री रामसिंह पाल का आज उनके पैतृक गांव में राजकीय ससम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
उनके राजकीय सम्मान ने दागी गयी गोलियां,
राजकीय सम्मान के साथ शहीद जवान का अंतिम संस्कार उनके गांव में किया गया। पिता ने चिता को मुखाग्नि दी। इस दौरान लोग शहीद श्री रामपाल सिंह अमर रहे और भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे। लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ भी नारे लगाए। जिले के सभी बड़े नेता भी अंतिम संस्कार में शामिल रहे। उनकी इस जाबाज, शहादत पर नमन करते हुऐ। इटावा सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया औऱ भी आये हुए नेताओं ने उन्हें विनम्रपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। औऱ परिवार जनो को सहानुभूति दी।