रिषीपाल सिंह इटावा: आज चौ0 सुघर सिंह फार्मेसी कॉलेज में डॉ0 ए0पी0जे0 अबुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय (ए0के0टी0यू0) द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा सम्पन्न हुयी। इसकी जानकारी कॉलेज के प्रबंध निदेशक और ब्लॉक प्रमुख जसवन्तनगर अनुज मोंटी यादव ने देते हुए बताया कि यह प्रवेश परीक्षा कॉलेज में तीन पालियों में सम्पन्न हुई जिसमें कुल 855 छात्र/ छात्राएं नामांकित थे।

प्रवेश परीक्षा की प्रत्येक पाली में बच्चों ने एक घंटे पहले रिपोर्ट किया। कॉलेज में प्रवेश के समय कोविड सुरक्षाओं के तहत थर्मल स्क्रीनिंग और सेनेटाइजर कराने पर विशेष ध्यान दिया गया तथा कोविड के कारण दो आइसोलेशन वार्ड बनाये गए जिसमें पी0पी0ई0 किट आदि की पूर्ण व्यवस्था कराई गई।

केंद्र अधीक्षक और फार्मेसी कॉलेज के डायरेक्टर डॉ0 राकेश सैनी ने जानकारी दी कि प्रथम पाली में 150 बच्चों में से 107 बच्चे उपस्तिथ रहे तथा 43 बच्चों ने परीक्षा छोड़ दी। द्वितीय पाली में 550 बच्चों में से 405 बच्चे उपस्तिथ रहे तथा 145 बच्चे अनुपस्तिथ रहे। तृतीय पाली में 155 बच्चे नामांकित रहे। यह प्रवेश परीक्षा फार्मेसी और इंजीनियरिंग सहित आठ कोर्सों के लिए हुयी। तीनो पालियों की परीक्षा बहुत शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुयी। इस मौके पर ए0के0टी0यू0 से आए नोडल अधिकारी डॉ0 अनुज मिश्रा के साथ साथ विश्वविद्यालय से निर्धारित केंद्र पर्यवेक्षक डॉ0 अमरीश तिवारी और डॉ0 अर्पित पाठक उपस्तिथ रहे। प्रवेश परीक्षा के दौरान समय-समय पर स्थानीय अधिकारी उपजिलाधिकारी ज्योत्सना बंधु और सी0 ओ0 रमेश चंद्र एवं तहसीलदार रामानुज जी ने भी उपस्तिथ रहकर परीक्षा को सफलता और शांतिपूर्वक कराने में अपना पूर्ण सहयोग दिया ।