मनोज कुमार राजौरिया : सरकार के निर्देश पर राशन की दुकानों पर 15 अप्रैल से निशुल्क चावल वितरण किया जाएगा। यह कार्य नोडल अधिकारियों की देखरेख में होगा। इसके लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है और उनसे वितरण के दौरान दुकानों पर मौजूद रहने के लिए कहा गया है। डीएसओ विकास कुमार ने कहा है कि सभी दुकानों पर साबुन, सेनेटाइजर की व्यवस्था होना जरूरी है। यह भी निर्देश दिए गए है कि निलम्बित कोटा जहां अटैच किया गया है तो उस कोटेदार को अटैच किए गए गांव में जाकर ही राशन वितरण करना होगा ताकि लॉकडाउन का उल्लघंन न हो। कोटेदारों से यह भी कहा गया है कि इस निशुल्क वितरण की सूचना दुकानों पर पहले से ही दे दी जाए।