Uttar Pradesh : आतंकवाद विरोधी दिवस पर यूपी पुलिस डीजीपी/आईजी ने पुलिसकर्मियों का जाना हाल, बोले-सुरक्षा का ध्यान रखकर ड्यूटी करे

मनोज कुमार राजौरिया । डीजीपी एचसी अवस्थी ने गुरुवार को कई जिलों के पुलिसकर्मियों को सीधे फोन करके उनका और उनका परिवार का हालचाल पूछा। उन्होंने कोरोना संकट में फ्रंट लाइन ड्यूटी कर रहे इन पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ाया। साथ ही उनके द्वारा संज्ञान में लाई गई समस्याओं का जल्द निराकरण कराने का आश्वासन भी दिया।
डीजीपी ने सोनभद्र, फिरोजाबाद, आगरा, इटावा, बहराइच व गाजियाबाद के पुलिसकर्मियों से सीधे की बात की। उन्होंने पुलिसकर्मियों से ड्यूटी के दौरान आ रही दिक्कतों के बारे में जानकारी ली और उन्हें तय मानकों के अनुसार अपनी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखते हुए ड्यूटी करने की सलाह दी।
डीजीपी ने मास्क, हैंड ग्लब्स और सेनेटाइजर आदि की उपलब्धता और पुलिस लाइंस में बैरकों की साफ-सफाई के बारे में भी सवाल किए।
उन्होंने कहा कि आपदा के इस समय में पुलिस से लोगों को काफी अपेक्षाएं हैं, हमें इन अपेक्षाओं पर खरा उतरना है। डीजीपी ने पुलिसकर्मियों की मदद के लिए मुख्यालय स्तर पर गठित प्रकोष्ठ से भी फीडबैक लिया।