Uttar Pradesh : तेज आंधी-पानी से गिरे कई पेड़, बिजली हुई गुल

दिलीप कुमार : इटावा सदर और आसपास के क्षेत्रों में हुई बारिश से तापमान में भले ही गिरावट आने से लोगों को गर्मी से फौरी निजात मिली है। वहीं तेज आंधी की वजह से पेड़ और विद्युत खंभे इस कदर से गिरे है कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है।
वृहस्पतिवार की शाम आंधी तूफान के साथ वर्षा हुई । आंधी के कारण जगह-जगह पेड़ गिर गए। जिस कारण से विद्युत आपूर्ति क्षतिग्रस्त हो गई है। आंधी पानी के दौरान सड़कों में पेड़ के टूट कर गिर जाने से सड़कों में गाड़ियां फंस गई प्री मानसून कहें या बिन मौसम बरसात। इतना जरूर है कि बेतहाशा गर्मी से लोगों को राहत दी है।
पिछले पांच दिन से दिन भी धूप और गर्मी रह रही है और शाम होते ही आसमान में काले बादल मंडरा रहे हैं। बादल के गर्जन और आंधी के साथ बारिश शुरू, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली गुल हो जाने से लोग परेशान है।
फीडर में शहरी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति हो रही है जबकि कस्बा क्षेत्रो में विद्युत आपूर्ति ठप है, कब तक बिजली चालू होगी कहना मुश्किल है।
बिजली नहीं होने के कारण विद्युत आधारित कार्य ठप है। इन्वर्टर, फ्रीज, कूलर, पंखा,टीवी काम करना बंद कर दिया। मोबाइल चार्ज करना भी मुश्किल हो रहा है। टीवी नहीं चलने तथा मोबाइल का बैटरी डाउन होने के कारण लोग का देश दुनिया के समाचार से वंचित हो गए हैं।