रिषि पाल सिंह : इटावा जिले के कस्बा बसरेहर में तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में आज बौद्ध पूर्णिमा के अवसर पर कई शादियां रचाई गई । जिसमें लॉक डाउन का पालन करते हुए सादगी के साथ पिता ने अपनी बेटियों की विदाई की तथा कई परिवार ने अपने पुत्रों की शादी बड़ी ही सादगी के साथ रचाई,

शादी में खास बातें रही ना कोई बैंड ना कोई सजावट और तो और वाहनों की जरूरत भी महसूस नहीं की गई। क्योंकि जो शादी रचाई गई वह ज्यादातर मनरेगा जॉब कार्ड धारक तथा गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले थे उन्होंने बिना किसी तामझाम के और सादगी के साथ लॉक डाउन का पालन करते हुए निभाई 5 और 4 लोग ही शादी में सम्मिलित हुए कांग्रेस जिला महासचिव रामकुमार सविता ने ऐसी शादियां रचाने वाले लोगों की प्रशंसा करते हुए कहा कि शासन विगत कई वर्षों से उत्तर प्रदेश सरकार

सादगी से शादी समारोह करवा रही थी तथा लड़कियों को ₹50000 की आर्थिक सहायता के साथ कुछ गृहस्थी का सामान भी सहायता के रूप में दे रही थी आज सरकार ऐसी शादियों को जो जॉब कार्ड धारक हैं और गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे हैं उन्हें भी सहायता उपलब्ध कराई जाए जिससे आने वाले समय में लोग अनावश्यक खर्चा से बचें, और अन्य व्यक्तिओ के लिए एक मिशाल पेश कर सके।