
संवाददाता सुशील चंद्र । प्रेम और सौहार्द की बस्ती बाह में हिन्दू बहिन ने मुस्लिम भाई की कलाई पर राखी बाँध कर क्षेत्र की जनता को भाईचारे और एकता का संदेश दिया।
बाह मिश्रित आबादी वाला क्षेत्र है लेकिन यहाँ के वाशिन्दे एक दूसरे समुदाय के त्यौहारों पर बढ़ चढ़कर भाग लेते हैं।क्षेत्र में कभी कोई वैमनस्यता देखने को नहीं मिली।आज भी रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर बिजौली गावँ की रहने वाली शीला देवी ने बाह में रहने वाले अपने हिन्दू भाई एंग्री यूथ के संचालक वसीम पठान की कलाई पर राखी बांधकर मुँह मीठा कराया।
भाई ने भी बहिन को उसकी रक्षा का वचन दिया।वसीम पठान ने बताया कि रक्षाबंधन प्रेम और विश्वास का त्यौहार हैउसकी हिन्दू बहिन शीला देवी पिछले 23 वर्षों से लगातार उसकी कलाई पर राखी बाँधती आ रही हैं और वह भी उनके यहाँ शादी- ब्याह में हिंदू रीति- रिवाज के अनुसार भात पहनाने जाते हैं।हिन्दू बहिन और मुस्लिम भाई का प्रेम क्षेत्र की जनता को भाईचारे और आपसी सद्भावना का एक संदेश है।