Uttar Pradesh : जनपद अंबेडकरनगर के विकास खंड जहांगीरगंज की ग्राम पंचायत-समडीह में कोरोना पॉजिटिव मिलने से स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन में मचा हड़कंप

संवाददाता लालचंद । जनपद अंबेडकरनगर के विकास खंड जहांगीरगंज की ग्राम पंचायत-समडीह के बड़े बस्ती में वंश बहादुर पुत्र मिठाई उम्र लगभग 40 वर्ष विगत 9 मई 2020 को पंजाब से अपने पैतृक निवास स्थान पर पहुंचे थे। इनका चेकअप पंजाब व 9 मई को अकबरपुर जनपद अंबेडकरनगर तथा 10 मई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहांगीरगंज पर हुआ था।जांच प्रक्रिया में इनका स्वास्थ्य अच्छा पाया गया था।
विगत 12 जून 2020 को इस पुरवे के 100 लोगों की सैंपलिंग स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई थी। जिसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहांगीरगंज के स्टाफ को वंश बहादुर की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई।
जिसके कारण दिनांक 15 जून 2020 को रात लगभग 11:45 पर तहसील व पुलिस प्रशासन तथा संबंधित आशा बहू की मौजूदगी में अस्पताल प्रशासन के सहयोग से वंश बहादुर को जिला अस्पताल अम्बेडकरनगर भेज दिया गया।ग्राम पंचायत-समडीह 14 पुरवे की बस्ती है।
जिसके बड़ी बस्ती में अनुसूचित जाति के लोग निवास करते हैं।यह बस्ती लगभग 123 घर की है।जिसको आज दिनांक 16 जून 2020 को प्रधान प्रतिनिधि व प्रधान संघ अध्यक्ष जहांगीरगंज
राजबहादुर यादव ग्राम पंचायत अधिकारी राजेश कुमार वर्मा तथा संबंधित सभी विभागों की मौजूदगी में पूरे गांव को चारों तरफ से बंद करने के लिए बैरी कटिंग करा दिया गया है। तथा गांव के प्रत्येक घर के सदस्यों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुनः जांच की जा रही है।
संबंधित के घर के अलावा आसपास के घरों को स्प्रे मशीन द्वारा सैनिटाइजर किया जा रहा है।वंश बहादुर के साथ इनकी पत्नी व 4 पुत्र भी साथ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग को आशंका है कि कहीं यह लोग व आस पास के लोग भी संक्रमित ना हो गए हो। इस बात को लेकर सभी विभाग अपने अपने स्तर से सतर्क होकर काम कर रहे हैं। वंश बहादुर के अलावा उनके घर व आसपास के 17 लोगों को भी जिला अस्पताल पर जांच के लिए भेज दिया गया है।