Uttar Pradesh : इटावा पुलिस द्वारा अवैध रूप से लकडी कटाई का कारोबार करने वाले 04 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार

मनोज कुमार राजौरिया इटावा । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर द्वारा चलाये जा रहे पर्यायवरण संरक्षण अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर के नेतृत्व में थाना बलरई पुलिस द्वारा अवैध रूप से लकडी का परिवहन करने वाले 04 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार ।
★ गिरफ्तारी का संक्षप्ति विवरण
थाना बलरई पुलिस द्वारा सदंग्धि व्यक्ति/वाहन चेकिंग की जा रही थी तभी मुखबिर द्वारा सुचना प्राप्त हुयी कि कुछ लोग नगला विशून में लकडी का अवैध रूप से परिवहन कर रहे है। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा नगला विशून पहुचकर देखा कि वहां कुछ लोग अवैध रूप से कटी हुयी लकडी को ट्रैक्टर में लोड कर रहे है जिन्हे पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल का प्रयोग कर घेरकर पकड लिया गया । पुलिस टीम द्वारा पकडे गये अभियुक्तो से लकडी के संबंध में प्रपत्र मांगने पर उन्होने बताया कि साहब हमलोग लकडी को काटकर बेचने का काम करते है और हमारे पास कोई प्रपत्र नही है ।
★ गिरफ्तार अभियुक्त
1.रमाकान्त पुत्र कल्लू सिंह निवासी ग्राम अजबपुर थाना बलरई
2.शैलेन्द्र सिहं पुत्र समर सिहं निवासी ग्राम अजबपुर थाना बलरई
3. विन्तीराम पुत्र श्याम सिहं निवासी मदनपुरा थाना जसवंतनगर
4.राकेश सिहं पुत्र किशन सिंह निवासी ग्राम नगला विशून थाना बलरई
★ बरामदगी
1. 02 ट्रैक्टर बिना नम्बर प्लेट
2. 01 ट्राली
3.03 आम के बोटे
4. 04 नीम के बोटे