Breaking Newsअपराधइटावाउतरप्रदेश

Uttar Pradesh : इटावा वकीलों ने एसएसपी कार्यालय के सामने पुलिस दरोगा को जमकर पीटा

इटावा वकीलों ने एसएसपी कार्यालय के सामने पुलिस दरोगा को जमकर पीटा

मनोज कुमार राजौरिया इटावा । पुलिस लाइन में तैनात दोरोगा विजय प्रताप को आज वकीलों के समूह ने पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी, पूरा बकया कचहरि परिसर का है जब दरोगा विनय कुमार जी ने एक वकील के साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार करते हुए गाली गलौच किया।

Etawah Police News

जिसपर वकीलो द्वारा दरोगा को रोक गया तो दरोगा विजय प्रताप हाथापाई पर उतर आए जिसमे मौक़े पर मौजूद वकीलो के समूह ने दरोगा जी को गिरा गिरा के पीटा, दरोगा ने भाग कर जैसे तैसे अपनी जान बचाई, इस घटना का पब्लिक के द्वारा वीडियो बनाये जाने पर वकीलों ने उस युवक को भी जमकर पीटा।

आपको बता दे कि यह वही दरोगा विजय प्रताप है जिससे इटावा पुलिस महकमा भी इसकी अनुशासनहीनता से हमेशा परेशान रहता है, जिसके चलते इनका जिले के विभिन्न थानों में स्थानांतरण होता रहा है।

विजय प्रताप 2015 का रिक्रूट है जिसे 2019 में इटावा आगमन पर जब उसे थाना विठोली में स्थानांतरित किया गया तो उसने विरोध स्वरूप पुलिस लाइन से 60 किमी दूर स्थित थाना विठोली तक दौड़ लगाकर पुलिस की छवि को खराब करने चाहा था।

उक्त घटना क्रम में दरोगा विजय प्रताप पर थाना सिविल लाइंस में अभियोग पंजीकृत कर उचित कार्यवाही की जा रही है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स