Uttar Pradesh : इटावा वकीलों ने एसएसपी कार्यालय के सामने पुलिस दरोगा को जमकर पीटा

इटावा वकीलों ने एसएसपी कार्यालय के सामने पुलिस दरोगा को जमकर पीटा
मनोज कुमार राजौरिया इटावा । पुलिस लाइन में तैनात दोरोगा विजय प्रताप को आज वकीलों के समूह ने पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी, पूरा बकया कचहरि परिसर का है जब दरोगा विनय कुमार जी ने एक वकील के साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार करते हुए गाली गलौच किया।
जिसपर वकीलो द्वारा दरोगा को रोक गया तो दरोगा विजय प्रताप हाथापाई पर उतर आए जिसमे मौक़े पर मौजूद वकीलो के समूह ने दरोगा जी को गिरा गिरा के पीटा, दरोगा ने भाग कर जैसे तैसे अपनी जान बचाई, इस घटना का पब्लिक के द्वारा वीडियो बनाये जाने पर वकीलों ने उस युवक को भी जमकर पीटा।
आपको बता दे कि यह वही दरोगा विजय प्रताप है जिससे इटावा पुलिस महकमा भी इसकी अनुशासनहीनता से हमेशा परेशान रहता है, जिसके चलते इनका जिले के विभिन्न थानों में स्थानांतरण होता रहा है।
विजय प्रताप 2015 का रिक्रूट है जिसे 2019 में इटावा आगमन पर जब उसे थाना विठोली में स्थानांतरित किया गया तो उसने विरोध स्वरूप पुलिस लाइन से 60 किमी दूर स्थित थाना विठोली तक दौड़ लगाकर पुलिस की छवि को खराब करने चाहा था।
उक्त घटना क्रम में दरोगा विजय प्रताप पर थाना सिविल लाइंस में अभियोग पंजीकृत कर उचित कार्यवाही की जा रही है।