Uttar Pradesh : शराबी पति ने नशे में पत्नी को किया लहू लुहान

रिषीपाल सिंह इटावा : कस्बा बसरेहर में शराब की दुकाने खुलते ही बढ़ने लगी घरेलू हिंसा और महिलाओं से मारपीट, आज सुबह ही शराब का ठेका खुलते ही कस्बा बसरेहर निवासी शिवकांत शाक्य पुत्र श्री श्याम बाबू शाक्य ने अपनी पत्नी सीमा की जमकर शराब के नशे में मारपीट कर दी पिटाई इतनी जबरदस्त थी कि पीड़िता खून से सनी हुई रोते बिलखते थाने की तरफ जा रही थी तभी सड़क पर निकलने वाले राहगीरों ने रोककर पूरी घटना की जानकारी ली।
पीड़िता ने बताया अभी 40-45 दिन तक मेरे घर में शांति और अमन-चैन था जैसे ही कल से ठेका खुले है बैसे ही मेरे पति शराब पी कर घर मे हंगामा करने लगे है। आज सुबह ही मेरे पति ने शराब पी और रोकने पर मारपीट करने लगे। जिससे मैं लहूलुहान हो गई इसलिए मैं थाना बसरेहर पुलिस में शिकायत करने के लिए जा रही हूं लोगों ने फोन के माध्यम से थानाध्यक्ष बसरेहर से बात करनी चाहिए तो उनसे फोन पर संपर्क नही हो सका। उसी समय कस्बा इंचार्ज श्री हरिशंकर ने घटना की जानकारी होने पर महिला से घटना की जानकारी ली और वह उसके पति की तलाश में घर पर भी गये। कई जगह तलाशने के बाद अभी तक आरोपी पति पुलिस की पकड़ से दूर है घटना की रिपोर्ट समाचार लिखे जाने तक दर्ज नहीं हो सकी। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से पूरी दुनिया त्राहि-त्राहि कर रही है साथ ही सामाजिक दूरी बनाने के लिए जनता को जागरूक किया जा रहा है जिससे महामारी पर शिकंजा कसा जा सके, लेकिन एक तरफ शासन ने 4 मई से कुछ दुकाने खोलने की छूट प्रदान की है जिसमे शराब की दुकाने भी शामिल है जिनको खोलने का निर्णय लिया गया है। जिससे सामाजिक दूरी की धज्जियां उड़ती दिखी, और वही दूसरी तरफ शराब के नशे में लोग घर मे उत्पात मचा रहे है। जबकि शराब की दुकाने खोलने का अभी कोई औचित्य नही है क्योंकि शराब इंसान की प्राथमिक जरूरत नही है।
रिषीपाल सिंह