Uttar Pradesh : बैकों में उमड़ी जनधन खाताधारकों की भीड़, नही हो पा रही काबू

संवाददाता दिलीप कुमार : इटावा जनधन खातों में आई रकम की निकासी शुरू हो गई है इसे लेकर सुबह से ही बैंकों में भीड़ रही और सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ती रहीं। हालांकि अलग अलग खाता नम्बरों के आधार पर अलग अलग दिन निकासाी के लिए निर्धारित किए गए हैं इसके बाद भी बड़ी संख्या में लोग सुबह से ही बैंकों में पहुुच गए। बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक, यूनियन बैंक तथा सेंट्रल बैंक में काफी भीड़ रही।
बैंकों के अन्दर तो निर्धारित संख्या में ही लोगों को जाने दिया गया और सोशल डिस्टेसिंग भी बनाई गई लेकिन बैंकों के बाहर किसी ने सोशल डिस्टेसिंग नहीं मानी। लाइन में भी दो लोगों के बीच पर्याप्त दूरी नहीं रही और जो लोग अपना नम्बर आने का इंतजार कर रहे थे वे तो एक स्थान पर पास पास बैठकर बातचीत करते रहे।
उन खाता धारकों को रकम निकालने की सुविधा दी गई थी जिनके खाता नम्बर के अंत में शून्य या एक हैं इसके बावजूद भी बैंकों तथा बैंकों से संबंधित ग्राहक सेवा केन्द्रों पर काफी भीड़ हो गई। अन्य लोग भी निकासी के लिए बैंक पहुंचे थे जिससे भीड़ और बढ़ गई।