Uttar Pradesh : आयुक्त कानपुर मण्डल ने जिले के प्रमुख अधिकारियों के साथ बैठक

दिलीप कुमार इटावा । आयुक्त कानपुर मंडल कानपुर डॉ.सुधीर एम बोबड़े विकास भवन के ऑडिटोरियम हॉल में कोविड- 19 से संबंधित कंटेनमेंट जोन, टे्सिंग कार्य, एपिडेमिक एक्ट के प्राविधानों के अंतर्गत प्रवर्तन की स्थिति, विशेष स्वच्छता अभियान के तहत सेनिटराइजेशन व सर्विलांस की समीक्षा करते हुए कहा कि होम आइसोलेशन किए जाने वाले मरीजों हेतु कोविड किट बनवाई जाए, एंटीजन टेस्ट बढ़ाकर प्रतिदिन 1500 किए जाएं ,आइवर वैक्सीन क्रय की जाए, सैंपल प्रतिदिन पोर्टल पर अपलोड किए जाएं ,होम क्वारंटाइन के मरीजों पर विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर संयुक्त विकास आयुक्त कानपुर मंडल कानपुर अभिराम त्रिवेदी ,अपर निदेशक स्वास्थ्य कानपुर मंडल डॉ. आर.पी. यादव, जिलाधिकारी जे.बी. सिंह ,मुख्य विकास अधिकारी राजा गणपति आर., मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एनएस तोमर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जी. पी. श्रीवास्तव ,समस्त उप जिला अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।