Uttar Pradesh : प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का प्रेस वार्ता में फूटा गुस्सा , सांसद द्वारा की गई अभद्रता के खिलाफ खोला मोर्चा

संवाददाता प्रताप सिंह आजाद ।आज प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष धारा सिंह यादव और महिला सभा प्रदेश उपाध्यक्ष मनीषा सिंह ने प्रसपा प्रदेश उपाध्यक्ष नितिन कोहली के घर पर सांसद एसपी सिंह बघेल द्वारा अभद्रता करने के विरोध में आज वार्ता रखी गई ।
जिसमें जिला अध्यक्ष धारा सिंह यादव ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष नितिन कोहली द्वारा निरंतर 70 दिन से इस कोरोना वायरस की मां मारी जो जनता की सेवा कर रहे ते और जिस तरीके से जनता का जुड़ाव जुड़ रहा था उसको देख कर सांसद एसपी सिंह बघेल बौखला गए हैं और 2 जून को जिस तरह से 2 गाड़ियां भरकर नितिन कोहली के घर पर हमला किया उसको बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जिस दिन से यह घटना घटी है मैं खुद एसएसपी महोदय को फोन कर रहा हूं जिस पर वह भी फोन नहीं उठा रहे हैं उसके बाद हमने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को भी अवगत करा दिया है अगर प्रशासन जल्द सांसद पर कार्यवाही नहीं पड़ता है तो पार्टी चुप नहीं बैठेगी।
बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष महिला सभा मनीषा सिंह ने कहा कि सांसद की गुंडई बर्दाश्त नहीं करी जाएगी ।सबसे पहले पुलिस को सांसद पर कार्यवाही करनी चाहिए थी वह लॉकडाउन के चलते कैसे दो गाड़ियां भरकर घूम रहे थे क्या उनके लिए कोई नियम कानून नहीं है।
अच्छा कार्य करने पर मिला मुकदमा नितिन कोहली
बैठक में नितिन कोहली ने कहा निरंतर 70 दिनों से लोग डाउन के दौरान लोक डाउन के नियमावली और शासन आदेश का पालन करते हुए रोजाना सेवा कार्य कर रहे थे । इसी कार्यक्रम में दिनांक 2 जून को भी सोशल डिफेंस का पूर्ण रूप से पालन करते हुए खाक सामग्री वितरण कर रहा था कि अचानक से 2 गाड़ियां भरकर के सांसद ने वहां माहौल को बिगाड़ा और सांसद के गुंडों द्वारा मेरे साथियों के साथ मारपीट करें जिससे अफरा-तफरी मच गई और सोशल डिस्टेंस बना हुआ था वह भीड़ में तब्दील हो गया अगर उन्हें वहां कुछ गलत लग रहा था तो पुलिस को बुलाकर कार्यवाही कराते ना की कानून को अपने हाथ में लेते सच तो यह है कि जिस तरीके से मेरा जनता से जुड़ा बाल रहा है उसे वह बोखला गए हैं और मेरे घर पर हमला कर मुझे जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि तेरे पर मुकदमे लिखवा कर गुंडा बनाऊंगा बहुत नेता बनने का शोक आ रहा है पर इतनी बात पर वहां खड़ी जनता सांसद पर बिखर गई और पूरे जोर विरोध किया जिससे वह अपने गुंडों के साथ वहां से भाग खड़े हुए और सांसद द्वारा मीडिया के माध्यम से हमारी पार्टी की रीति नीति एवं जनसेवा कार्यों के विषय में ब्राह्मण एवं मिथ्या आरोप लगाए जा रहे हैं छावनी विधानसभा अध्यक्ष मुबीन खान ने कहा कि नितिन कोहली जी जमीनी नेता है।
उन्होंने इस कोरेना महामारी में हर गरीब जनता की मदद की है उनको खाद सामग्री राशन तीन महीने से दे रहे है वह जनता के दिलो मे राज करते है आने बाले 2022 में बीजेपी सरकार को इसका जवाब जनता जरूर देगी।