Breaking Newsइटावाउतरप्रदेशकरियर & जॉब
Uttar Pradesh । 30 जुलाई से एडमिशन, सितंबर में आईटीआई परीक्षा

महेंद्र बाबू इटावा। आईटीआई के एनुअल एग्जाम सितंबर में कराने की तैयारी, 30 जुलाई से जारी हो सकते है एडमिशन
आईटीआई के एनुअल एग्जाम सितंबर में आयोजित कराने की तैयारी की जा रही है.
राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद इसकी तैयारी कर रहा है. वहीं सेशन 2020-21 के लिए 30 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी भी परिषद ने की है. परिषद का कहना है कि थ्योरी का पार्ट ऑनलाइन क्लासेस से पूरा कर लिया है. प्रैक्टिकल अभी बाकी है. परिषद अधिकारियों के मुताबिक प्रैक्टिकल की तैयारी के लिए 45 वर्किंग डे की जरूरत है. अधिकारियों ने बताया कि पहले जून में एग्जाम की तैयारी थी लेकिन कोरोना के चलते निरस्त क र दी गई.
◆ ओटीपी सुविधा जोड़ी
आईटीआई में एडमिशन के लिए 30 जुलाई से आवेदन की प्रक्त्रिया शुरू हो सकती है.