संवाददाता मो. इस्लामुद्दीन : विश्वविद्यालय में तैनात समाजशास्त्र के प्रो. आर.के.भारतीय पर अज्ञात हमलावरों ने किया जानलेवा हमला, घर से सुबह सुबह निकले टहलने को गए थे तबी अचानक कुछ अज्ञात हमलावरों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, जिसमे भारतीय जी को कुल तीन (दो पेट और एक पैर में लगी) गोलियां लगी।

मामला थाना एत्मादुद्दौला के टेडबगिया क्षेत्र का है, सुबह सुबह टहलते लोगो ने जब अचानक गोलियों की आवाज सुनी तो वो एकाएक सदमें में आ गए जब तक वो कुछ समझपते तब तक हमलावर वहाँ से फरार हो गए, मौके पर मौजूद स्थानीय लोगो ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिस पर पुलिस प्रशासन ले आलाधिकारी तुरन्त मौका ए वारदात पर पहुँचे ओर छानबीन शुरू करते हुए इलाके के घेरावन्दी करवा दी गयी।

भारतीय जी की हालात नाजुक होने पर उन्हें तत्काल अस्पताल भर्ती करवाया गया।