Uttar Pradesh : थानाक्षेत्र नवाबगंज के ग्राम वाजिदपुर के पास लखनऊ-प्रयागराज हाइवे पर स्कार्पियो और कंटेनर के आमने सामने टक्कर से 9 लोगों की मृत्यु

संवाददाता गुलाबचंद गौतम। जनपद प्रतापगढ़ में आज दिनांक 05.06.2020 समय सुबह 5:30 बजे थानाक्षेत्र नवाबगंज के ग्राम वाजिदपुर के पास लखनऊ-प्रयागराज हाइवे पर राजस्थान के भिवाडी से चलकर विहार के जनपद भोजपुर जाते समय स्कार्पियो ( एचआर 96 – 2148 ) और कंटेनर ( एचआर 38 एस 8746 ) में आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गयी जिसमें स्कार्पियो में बैठे व्यक्तियो में से एक व्यक्ति गम्भीर रुप से घायल हो गया, जिसको उपचार हेतु सीएचसी ऊचाहार ले जाया गया है व 09 व्यक्तियो की मौके पर मृत्यु हो गयी।
कन्टेनर का चालक मौके से फरार हो गया। स्कार्पियो में बैठे व्यक्तियो की पहचान कर उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है, वे आ रहे हैं।
क्षेत्राधिकारी कुण्डा स्थानीय पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद हैं, शवों का पंचायतनामा भरकर शवों को ससम्मान एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल लाया जा रहा है, अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।