Breaking Newsउतरप्रदेशकरियर & जॉबतीर ए नज़र

Uttar News : हाटस्पाट क्षेत्रों में रहने वाले कर्मी कार्यस्थल पर न जाएं

 

मनोज कुमार राजौरिया : मुख्यमंत्री ने कहा कि हाटस्पाट क्षेत्रों में रहने वाले कर्मी कार्यस्थल पर न जाएं। हाटस्पाट इलाकों में केवल होम डिलीवरी, स्वास्थ्य व सेनिटाइज़ेशन से संबंधित कर्मियों के आने-जाने की अनुमति दी जाए। अन्य व्यक्तियों की आवाजाही पर पूर्ण पाबन्दी लगायी जाए। हाटस्पाट क्षेत्रों में प्रत्येक घर को सेनिटाइज़ कराया जाए। टेस्टिंग बढ़ाने के लिए पूल टेस्ट को बढ़ावा दिया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि क्वारंटीन सेण्टर्स में एनसीसी के प्रशिक्षित स्वयंसेवक तैनात किए जाएं। सभी 52 मेडिकल कालेजों में कोविड अस्पताल बनाया जाए। जिन जनपदों में मेडिकल कालेज नहीं हैं, वहां जिला चिकित्सालय को कोविड अस्पताल बनाया जाए। सभी जिलों में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के स्तर के अधिकारी को चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ के प्रशिक्षण की जिम्मेदारी दी जाए। उन्होंने कहा कि डिग्री व इण्टर कालेजों के प्रधानाचार्यों व शिक्षकों को भी प्रशिक्षित किया जाए। आवश्यकतानुसार मोबाइल एप विकसित कराया जाए।
उन्होंने पीपीई किट, एन-95 मास्क की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए टेलीमेडिसिन व्यवस्था को बढ़ावा दिया जाए।उन्होंने 3 मई, 2020 के उपरान्त औद्योगिक गतिविधियों के संचालन के सम्बन्ध में कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स