Uttar News : यूपी सीएम के निर्देश पर शिवपाल सिंह महाविद्यालय में रोके गए प्रवासियों की प्रशासन से गुहार

आशीष कुमार : इटावा जसवंतनगर कस्बा के शिवपाल सिंह महाविद्यालय में कल यूपी सीएम के निर्देश के बाद तकरीबन सौ से अधिक प्रवासियों को रोका गया था जिसमे बुजुर्ग, बच्चे, पुरूष, महिलाएं है जिनमे महिलाएं गर्भवती भी है, जिनको आज पीड़ा होने पर जिले की जनवाद टीम द्वारा स्थानीय प्रशासन को मौजूदा स्थिति से अवगत करवा गया, जिस पर क्षेत्र एसडीएम ने तत्काल स्वास्थ्य टीम को प्रवासी मदद केंद्र पर भेज कर सभी प्रवासियों की जांच पड़ताल की गई, प्रवासियों की ज्यादा संख्या को देखते हुए एसडीएम ने सभी प्रवासियों को छेत्र के प्रभु मैरिज होम में ठहरने की व्यवस्था करवाई गई, ओर उन सभी प्रवासियों के लिए छेत्र की नगर पालिका में खाने की व्यवस्था करवाई गई है।
★ सभी प्रवासियों ने प्रशासन से उन्हें उनके घर भेजने की अपील की।
हमारे संवाददाता ने जब गर्भवती महिला से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह महिला चार माह से गर्भवती है जिससे उसको जल्द से जल्द घर पहुचा दिया जाए, उस महिला के साथ उस का पति भी साथ में उपस्थित था, ज्यादातर परिवार बिहार, इलाहाबाद, आजमगढ़, बलिया, आदि के है जो दिल्ली, हरियाणा से पैदल अपने घर जा रहे थे,
संबंधित क्षेत्र एसडीएम ने प्रवासी केंद पर सभी मूलभूत सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा है। जिसमे सभी बुजुर्ग, बच्चे, महिला, पुरूष के लिए विशेष इंतजाम किए गए है।