UPSSSC ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत अधिकारी भर्ती 2018 के लिए प्रमाण पत्र सत्यापन प्रक्रिया हुई स्थगित, नोटिस हुआ जारी

मनोज कुमार राजौरिया । उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विज्ञापन संख्या 02- परीक्षा 2018 के अंतर्गत सम्मिलित ग्राम विकास अधिकारी (सा.क.), ग्राम पंचायत अधिकारी और समाज कल्याण पर्यवेक्षक (सामान्य चयन) प्रतियोगात्मक परीक्षा – 2018 के डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन का कार्यक्रम आज फिर स्थगित कर दिया है. वे अभ्यर्थी जिन्होंने इन पदों पर भर्ती के लिए होने वाली लिखित परीक्षा को क्वालीफाई किया था और उन्हें अभिलेख परीक्षण / सत्यापन के उपयुक्त पाया गया था. वे उम्मीदवार डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के स्थगित होने से संबंधित नोटिस आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं ।
इस नोटिस के अनुसार सम्मिलित ग्राम विकास अधिकारी (सा.क.), ग्राम पंचायत अधिकारी और समाज कल्याण पर्यवेक्षक (सामान्य चयन) प्रतियोगात्मक परीक्षा – 2018 के अभिलेख परीक्षण / सत्यापन से संबंधित अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि अभिलेख परीक्षण / सत्यापन का पूर्व निर्धारित कार्यक्रम आयोग की अगली सूचना तक स्थगित किया जाता है. उक्त अभिलेख परीक्षण / सत्यापन कार्यक्रम की सूचना आयोग की वेबसाइट पर पृथक से अपलोड की जायेगी.