Breaking Newsउतरप्रदेशकरियर & जॉब

UPPSC ने स्थगित की मई और जून में होने वाली भर्ती परीक्षाएं

 

मनोज कुमार राजौरिया : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने लॉकडाउन के कारण दो और भर्ती परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। इनमें से एक परीक्षा मई के दूसरे सप्ताह तो दूसरी जून के पहले सप्ताह में होनी थी। इसके साथ ही अब लॉकडाउन की वजह से स्थगित की गई भर्ती परीक्षाओं की संख्या बढ़कर आठ हो गई है। आयोग ने 16 मई से प्रस्तावित सहायक अभियोजन अधिकारी मुख्य परीक्षा 2018 (एपीओ मेंस) को स्थगित किया है। ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि 16 फरवरी 2020 को हुई इसकी प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम अभी तक घोषित नहीं किया जा सका है। लॉकडाउन की वजह से 22 मार्च से ही मूल्यांकन और परिणाम तैयार करने का काम प्रभावित हो गया है। एपीओ के 17 पदों के लिए 16 फरवरी को प्रयागराज और लखनऊ में बनाए गए 95 केंद्रों पर हुई प्रारंभिक परीक्षा में आवेदन करने वाले 45311 में से 18784 यानी 41 प्रतिशत परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
सात जून को प्रस्तावित सम्मिलत राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा 2020 को भी स्थगित कर दिया गया है। इस भर्ती के जरिए लोक निर्णाण विभाग, सिंचाई, लघु सिंचाई, ग्रामीण अभियंत्रण सहित राज्य सरकार के अन्य दफ्तरों में सहायक अभियंता और अवर अभियंता यानी एई और जेई के रिक्त पदों पर भर्ती की जाती है। हालांकि 2020 की भर्ती के लिए अभी एई के ही 712 पद विज्ञापित किए गए हैं।

अब तक स्थगित हुईं छह भर्ती परीक्षाएं

लॉकडाउन की वजह से अब तक आयोग की छह भर्ती परीक्षाएं स्थगित की जा चुकी है। इससे पूर्व 22 मार्च को प्रस्तावित खंड शिक्षाधिकारी (बीईओ), पांच अप्रैल को प्रस्तावित कम्प्यूटर सहायक भर्ती परीक्षा, 20 अप्रैल से प्रस्तावित पीसीएस 2019 मेंस और तीन मई को प्रस्तावित आरओ-एआरओ 2016 प्री परीक्षा भी स्थगित कर दी गई थी। सीधी भर्तियों के इंटरव्यू और आरओ-एआरओ 2017 में सफल अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन कार्यक्रम भी लॉकडाउन की वजह से स्थगित करना पड़ा था।

मई के अंत में जारी होगा परीक्षा कैलेंडर

आयोग के परीक्षा कैलेंडर में शामिल छह महत्वपूर्ण भर्ती परीक्षाओं के स्थगित किए जाने से पूरा वार्षिक कैलेंडर ही प्रभावित हो गया है। आयोग को इन परीक्षाओं के लिए आगे की तिथियां तय करनी होंगी। लॉकडाउन थ्री 17 मई तक है। इसके बाद की स्थितियों पर विचार करते हुए मई के अंत में संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी किया जाएगा।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स