Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

UP News: कानपुर विश्वविद्यालय से संबंधित महाविद्यालयों में अब चलेंगी ऑनलाइन कक्षाएं, आदेश जारी

संवाददाता रिषीपाल सिंह

उत्तर प्रदेश :- कानपुर विश्वविद्यालय व उससे संबंधित महाविद्यालयों में ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने का आदेश पारित कर दिया गया है कोविड-19 का प्रकोप उत्तर भारत में भी लगातार बढ़ता जा रहा है तथा कई जिलों में नाइट कर्फ्यू भी लगा दिया गया है तथा इंटर कॉलेज तक की कक्षाएं पहले ही बंद की जा चुकी है तथा सीबीएसई बोर्ड दिल्ली व उत्तर प्रदेश बोर्ड समेत कई अन्य बोर्ड की 10th एवं 12th तक की सभी परीक्षाएं पहले ही स्थगित की जा चुकी है अब 15 अप्रैल से 15 मई तक छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर व उससे संबंधित सभी महाविद्यालयों में होने वाली बार्षिक परीक्षाएं,सेमेस्टर परीक्षाएं व प्रायोगिक परीक्षाओ को आगामी 15 मई तक के लिए स्थगित किया जाता है तब तक छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जाएगी। विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों में कार्यरत समूह ख ग व घ के 50% कर्मचारी महाविद्यालय में उपस्थित होकर साप्ताहिक रोस्टर (अल्टरनेट) के अनुसार कार्य करेंगे तथा शेष 50% कार्मिक घर से ही कार्य निष्पादित करेंगे यह आदेश आज से ही विश्वविद्यालय व उससे संबंधित सभी महाविद्यालयों में तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स