UP News : भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन के उपलक्ष्य में चित बहाल आदर्श बालिका इंटर कालेज पूरनपुर अंबेडकर नगर में स्वच्छता कार्यक्रम

संवादददाता पंकज कुमार : अम्बेडकर नगर जिले में भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन के उपलक्ष्य में चित बहाल आदर्श बालिका इंटर कालेज पूरनपुर अंबेडकर नगर में राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं द्वारा शासनादेश संख्या 1818/4-2020 संस्कृति अनुभाग लखनऊ बीते दिनांक 16/12/2020 के अनुपालन में निबंध प्रतियोगिता वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गयी । कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता में भाग लेते हुए विद्यालय की छात्रा निबन्ध प्रतियोगता मे प्रथम स्थान- अविका यादव द्वितीय स्थान -यशस्वी मिश्रा तृतीय स्थान-पारुल ने प्राप्त किया ।
वाद- विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान-खुशी यादव द्वितीय स्थान-मानसी कसौधन तृतीय स्थान-पूनम यादव का रहा। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ सुषमा सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री के जीवन से सीख लेने को कहा और प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उनकी मंगलमय उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल मे विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका साधना पांडे श्रीमती एकता सिंह श्रीमती कामना राय, श्रीमती पुष्पावती सिंह आदि शिक्षिका बहनें मौजूद रहीं।
प्रतियोगिता के बाद विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ श्रीमती सुषमा सिंह ने स्वच्छता अभियान एवं साक्षर भारत के लिए छात्र छात्राओं को हरी झंडी दिखाकर गाँवों की तरफ रवाना किया जहाँ छात्र छात्राओं ने सफाई के साथ अनपढ़ लोगो को साक्षर बनानें का काम किया ।