Breaking Newsउतरप्रदेशकरियर & जॉब

यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट 27जून को हो सकता है जारी

दिलीप कुमार । यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट 27 जून को 12.30 बजे किया जा सकता है घोषित. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी होते ही करीब 50 लाख से अधिक स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हो जायेगा.

UP Board 2020 result

रिजल्ट चेक करने के लिए वेबसाइट लिंक:-

http://upresults.nic.in/

★ उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा पहले ही कह चुके है कि यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं, का रिजल्ट 27 जून को 12.30 बजे घोषित किया जायेगा. आपको बता दें कि अभी तक बिहार बोर्ड, गुजरात बोर्ड, झारखंड बोर्ड,  हिमाचल प्रदेश बोर्ड, मणिपुर बोर्ड ने ही बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित किया है. जबकि सीबीएसई, राजस्थान जैसे अनेक बोर्डों की पेंडिंग परीक्षाएं अभी होनी बाकी है.

★ यूपी बोर्ड भी 10वीं और 12वीं परीक्षाओं का रिजल्ट जारी करने की दिशा में तेजी से काम कर रहा है. इसके तहत बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन 31 मई 2020 तक पूरा हो चुका था. बोर्ड की तैयारी जल्द रिजल्ट जारी करने की है. इसके लिए बोर्ड ने 12वीं कक्षा के छूटे हुए परीक्षार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षा 9 और 10 जून को पूरी करवा ली है. उम्मीद है कि रिजल्ट से संबंधित सारी तैयारी 25 जून तक पूरी कर ली जाय ताकि रिजल्ट 27 जून को घोषित किया जा सके.

★ यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा के लिए करीब 56 लाख स्टूडेंट्स का पंजीकरण हुआ था. जिसमें हाईस्कूल के लिए 3022607 और इंटरमीडिएट के लिए 2584511 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं. इस बार प्रदेश के 27397 स्कूलों के छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुए थे. स्टूडेंट्स को परीक्षा के दौरान कोई दिक्कत न हो और नक़ल मुक्त परीक्षा करवाने के लिए प्रदेश भर में 7784 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स