Breaking Newsबिहार

Bihar News दिनांक 06/06/2023 को यशपाल मीणा, जिला पदाधिकारी,के द्बारा ट्राई साईकिल का वितरण किया गया

संवाददाता–राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुरके द्वारा बुनियाद केन्द्र, बिदुपुर प्रखंड प्रागंण से मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण छत्र योजना अन्तर्गत बैट्रीचालित ट्राईसाईकिल का वितरण चयनित दिव्यांगजनों के बीच किया गया। मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण छत्र योजना अन्तर्गत रोजागार एवं शिक्षण कार्य में सुगम आवागमण हेतु पैंट्रीचालित ट्राईसाईकिल प्राप्त करने हेतु . Online आवेदन-पत्र समर्पित किया जाता है।

Bihar News दिनांक 06/06/2023 को यशपाल मीणा, जिला पदाधिकारी,के द्बारा ट्राई साईकिल का वितरण किया गयाऑनलाईन आवेदन बिहार सरकार के बेवसाईट https://online.bih.nic.in पर दिव्यांगजनों के द्वारा स्वयं किया जा सकता है। ऑनलाईन से प्राप्त आवेदन पत्रों को प्रखंड स्तर से अनुशंसा उपरान्त जिला पदाधिकारी के अध्यक्षता में गठित जिला चयन समिति के द्वारा बेंट्रीचालित ट्राईसाईकिल प्रदान करने हेतु दिव्यांगजनों का चयन किया जाता है। वितीय वर्ष 2022-23 में जिला चयन समिति के द्वारा कुल 299 दिव्यांगजनों का चयन किया गया है। जिसमें से अबतक कुल 161 दिव्यांगजनों के बीच बैट्रीचालित ट्राईसाईकिल का वितरण किया गया है।

Bihar News दिनांक 06/06/2023 को यशपाल मीणा, जिला पदाधिकारी,के द्बारा ट्राई साईकिल का वितरण किया गया

वितरण शिविर स्थल बुनियाद केन्द्र पर वितरण के समय श्री अरूण कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, हाजीपुर, श्री हरेन्द्र कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, सुश्री कहकशां वरीय उप समाहर्ता श्री प्रशांत प्रभारी सहायक निदेशक, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, सुश्री किरण कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, बिदुपुर, श्री विनोद कुमार, जिला प्रबंधक, बुनियाद केन्द्र, वैशाली, श्री आशीष कुमार, जिलाध्यक्ष, पी0डब्लू0डी० संघ, श्री जशवीर कुमार सिंह, पूर्व जिला पार्षद, वैशाली आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स