संवाददाता: राजेन्द्र कुमार
राजापाकर / वैशाली।
महान समाजसेवी एवं धर्मपरायण महिला स्वर्गीय सीता देवी के निधन पर उनके आवास, राजापाकर दक्षिणी पंचायत में एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समाजसेवी, शिक्षाविद्, जनप्रतिनिधि, ग्रामीण एवं अन्य गणमान्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने स्वर्गीय सीता देवी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित किए तथा दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए समाजसेवी शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने कहा कि स्वर्गीय सीता देवी सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाती थीं और गरीबों, असहायों व जरूरतमंदों की हमेशा मदद करती थीं। उनके निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है।
अन्य वक्ताओं ने भी कहा कि स्वर्गीय सीता देवी एक महान समाजसेवी एवं धर्मपरायण महिला थीं, जिनके द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों को समाज हमेशा याद रखेगा।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में केसीआई डायरेक्टर सत्य प्रकाश सिंह, शिवनाथ राय, शिवाजी राय, रामजन्म राय, प्रेम कुमार यादव, मंटू कुमार, सुनील कुमार राय, शत्रुघ्न राय, लाल बाबू राय, अमरनाथ सिंह, मनोहर सिंह, हरि कुमार सिंह, चतुर्भुज सिंह सहित अनेक लोग शामिल थे।