Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: सपा नेता कुलदीप गुप्ता ‘संटू’ ने भाजपा मंत्री सुनील भारला के बयान पर पलटवार किया

ब्यूरो संवाददाता
इटावा: पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सपा नेता कुलदीप गुप्ता संटू ने सुनील भारला के बयान पर कहा कि असलियत में बीजेपी के नेता दुबारा सरकार बनाने के मुंगेरीलाल के सपने देख रहे है। कुलदीप गुप्ता ने कहा कि पूरी बीजेपी और उनके नेता मंत्री प्रदेश में घूम घूम कर अपनी उपलब्धिया गिनाने में लगे है अगर उन्होंने काम किया है तो उसको गिनाने की जरूरत ही नही है। उन्होंने कहा कि जनता बीजेपी के झूठ को समझ चुकी है और इसबार इनके झांसे में नही आएगी।
उन्होंने बीजेपी पर पलटवार निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी में कोई भी नेता दागी या माफिया नहीं है। बीजेपी सपा में शामिल हुए जिन नेताओ के नाम लेकर दागी बता रही है, उनके खिलाफ कोई भी केस दर्ज नहीं है। सरकार चाहे तो जांच करा सकती है।