Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Uttar Pradesh : जनपद इटावा के सिगौली गाँव के पास हेण्ड ग्रेनेड मिलने से मचा हड़कंप

रिषीपाल सिंह इटावा । थाना बकेबर क्षेत्र के सिंगौली गाँव में आज उस समय हड़कम्प मच गया जब इसी गांव के पास मनरेगा के तहत मजदूरों से सड़क किनारे पटरी मरम्मत का कार्य कराया जा रहा था। मनरेगा में कार्य करने वाले कामगार को जब खुदाई करते समय अचानक जंग लगा हेण्ड ग्रेनेड मिला।
हैंड ग्रनेड को देखने के बाद मजदूरों ने आनन फानन में भगदड़ मच गई, और कामगारों ने अपने मेठ को इसकी खबर दी, जिससे तत्काल संबंधित थाना बकेवर को सूचित किया गया, सूचना मिलते ही मौके पर सीओ भर्थना थाना प्रभारी बकेबर मय फोर्स के पहुंचे और ए एस चैक टीम व आर मोरर टीम बुलवाई गयी हेंड ग्रेनेड को कब्जे में लिया गया और अग्रिम उचित कार्यवाही के लिए भेज दिया गया है।