Breaking Newsबिहारबिहार: बेतिया
सोये अवस्था मे किशोर की सन्देहास्पद मौत घटना को लेकर क्ई चर्चे।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली/बिदुपुर थाने के चकसिकनदर कल्यापुर गांव मे बीते रात्रि शनिवार को सोये अवस्था मे किशोर की अचानक मौत हो गई।घटना को लेकर गांव समाज मे क्ई चर्चाएं सुनने को मिली।मिली जानकारी के मुताबिक सम्बंधित गांव के सुरेंद्र पंडित का 14साल का लड़का अरूण बीती रात घर मे खाना आदि खाकर सोया था।रविवार प्रातः घर बालो ने उसे मृत पाया।उसके मुँह से झाग निकल रहे थे।
घरवालों उसे लेकर हाजीपुर सदर अस्पताल भागे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।जिससे लोगो ने अनुमान लगाया कि बिषैले कीड़े अथवा सर्पदंश के काटने से उसकी मौत हूई होगी।लेकिन इसकी कोई पुष्टी या साक्ष्य नही पाए ग्ए।वही क्ई ग्रामीणों ने बताया कि फुड प्वाईजनिग के काऋण उसकी मौत हूई है।घटना से घर मे मातम पसरी हूई है।परिजन का रो रोकर बुरा हाल है।