Breaking Newsबिहार

Vaishali News : संविधान के उद्देशिका का पाठ व प्रतिज्ञा सभा आयोजित

राजेन्द्र कुमार हाजीपुर वैशाली। राजापाकर-अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर शुक्रवार को देशव्यापी संविधान के उद्देशिका के पाठ एवं प्रतिज्ञा सभा मे राजापाकर थाना क्षेत्र के बहुआरा दयालपुर व रनदाहा तथा राजापाकर प्रखंड के अलीपुर व बखरी बराई सहित दर्जनों गांवो मे सैकड़ो किसानों ने किसान आंदोलन मे शहीद हूए किसानों के तस्वीर के समक्ष संविधान के मूल भावनाओं की रक्षा करने तीनो किसान विरोधी देश विरोधी कृषि कानून के वापसी तक सघर्ष को जारी रखने का संकल्प लिया ।

The text of the Preamble of the Constitution and the Pledge Assembly was held

कार्यक्रम में अखिल भारतीय किसान महासभा के राज्य ध्यक्ष वि्शेश्वर प्रसाद किसान नेता रानाथ सिह,रामनरेश सिह,मनोज पांडे, विजय पासवान, किसान महासभा के जिलाध्यक्ष सुमन कुमार,महताब राय,योगेंद्र राय,सहित क्ई दर्जन किसान नेताओं ने संविधान की उद्देशिका के पाठ के बाद प्रतिज्ञा ली।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स