राजेन्द्र कुमार हाजीपुर वैशाली। राजापाकर-अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर शुक्रवार को देशव्यापी संविधान के उद्देशिका के पाठ एवं प्रतिज्ञा सभा मे राजापाकर थाना क्षेत्र के बहुआरा दयालपुर व रनदाहा तथा राजापाकर प्रखंड के अलीपुर व बखरी बराई सहित दर्जनों गांवो मे सैकड़ो किसानों ने किसान आंदोलन मे शहीद हूए किसानों के तस्वीर के समक्ष संविधान के मूल भावनाओं की रक्षा करने तीनो किसान विरोधी देश विरोधी कृषि कानून के वापसी तक सघर्ष को जारी रखने का संकल्प लिया ।
