मेरठ न्यूज: प्रशासन की सख्ती का हुआ पूर्ण असर। बाजारों में छाया सनाटा।

संवाददाता: मेरठ
जैसा कि आप सभी जानते है कि अभी देश में से कोविड 19 खत्म नहीं हुआ है। इस महामारी की चैन को जल्द से जल्द तोडने के लिए सरकार द्वारा लॉक डाउन जैसी गाइड लाइन को जारी करना पड़ रहा है। इसी क्रम में शाम होते ही थाना देहली गेट क्षेत्र के अंतर्गत अभी प्रतिष्ठान 7 बजते ही बंद होने लगे। प्रभारी निरीक्षक थाना देहली गेट जी ने अपने थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले निवासियों और दुकान वालो से विनर्मता के साथ अपील की गई है कि आप सभी लोग लॉक डाउन की इस प्रक्रिया का पूरा ध्यान रखते हुए समय से अपने घरों में चले जाए। थाना क्षेत्र की जनता ने और व्यापारियों ने प्रशासन का पूर्ण सहयोग करते हुए। 7 बजे अपनी दुकानें बंद कर दी। और अपने अपने घरों की और चल दिए। थाना पुलिस ने सभी यह अपील भी की कि आप सभी लोग मास्क आदि का प्रयोग करें। और आपस मे दूरी बनाए रखे। सरकार के द्वारा इस महामारी को जड़ से खत्म करने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है। ताकि देश की जनता को कोई परेशानी ना हो। लॉक डाउन के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा गरीबों को मुफ्त भोजन व राशन भी दिया गया। भोजन वितरण के कार्य को पूरा करने में क्षेत्राधिकारी कोतवाली जी थाना प्रभारी निरीक्षक थाना देहली गेट जी ने अपनी पूरी टीम के साथ मिलकर यह कार्य पूरा किया। क्षेत्राधिकारी कोतवाली जी ने खुद अपने हाथों से गरीबों को भोजन कराया।




