जनपद इटावा के कस्बा क्षेत्र बकेवर के बेटे ने यूपीएससी में चयनित होकर जिले का नाम किया रोशन

जनपद इटावा के कस्बा क्षेत्र बकेवर के बेटे ने यूपीएससी में चयनित होकर जिले का नाम किया रोशन
विनय कुमार इटावा। कस्बा बकेवर के मोहल्ला पटेल नगर निवासी राजू तिवारी का पुत्र श्याम जी तिवारी ने कस्बा के नाम रोशन किया यूपीएससी IAS में 344 वीं रेंक हासिल का कस्बा का नाम किया। श्याम जी तिवारी ने घर पर ही रहकर अपनी पढ़ाई को पूरा किया साथ ही श्याम जी के पिता राजू तिवारी की कस्बा के मुख्य चौराहे पर मिष्ठान की दुकान है।
बकेवर भरथना ओवरब्रिज के नीचे कस्बा के समाजसेवी ज्वाला प्रसाद कठेरिया सहित तमाम सपा नेताओं द्वारा श्याम जी तिवारी व उनके पिता राजू तिवारी को फूलमाला व मिष्ठान खिलाकर उनका स्वागत किया। वहीं समाजसेवी व सपा नेता ज्वाला प्रसाद कठेरिया ने बताया कि यह हमारे लिऐ बड़े ही गौरव की बात है तथा श्याम जी तिवारी ने हमारे कस्बा का नाम रोशन किया है।
स्वागत करने वालों में समाजसेवी बादल कठेरिया, वन्टी यादव, प्रवीन दिवाकर, करन यादव, फिरोज राजपूत, प्रदीप कुमार, वन्टी शर्मा, राहुल शर्मा, माथे कठेरिया, अक्षय सहित तमाम लोगों ने श्याम जी व उनके पिता को फूल माला पहनाकर उनका उत्साह वर्धन किया