Meerut News: The road was dug up by the Jal Nigam and there is no point in repairing it now.
संवाददाता: मनीष गुप्ता
वीवीआईपी एरिया में जल निगम द्वारा सड़क खोद कर छोड़ दिया और अब ठीक करने का कोई मतलब नही है। पब्लिक को आवागमन में परेशानियां झेलनी पड़ रही है। शहर के अंदर कॉलोनियों में कभी पानी की पाइप लाइन कभी सीवर की पाइप लाइन डालने के सड़को को खोदकर डाल दिया जाता है। गड्ढों को सही तरीके से भरा नही जाता है। जिस कारण मिट्टी नीचे धसने लगती है। बरसात के मौसम में ज्यादा परेशानी होती है। पानी भर जाने के कारण मिट्टी और ज्यादा धसने लगती है। और बरसात की वजह सड़को पर कीचड़ भी हो जाती है। जिस कारण दोपहिया वाहन चालकों के लिए दुर्घटना का डर बना रहता है। कभी कभी तो पानी ज्यादा भरा होने के कारण यह गड्ढे दिखाई नहीं देते हैं। और इनमे कार और थोड़ा बड़े वाहन भी फस जाते हैं। इस समस्या पर किसी का ध्यान नहीं जाता है। जनता को हर तरीके से मुसीबत ही झेलनी पड़ती है।